राजस्थान में स्कूल खोलने की तैयारी, आज कैबिनेट में हो सकता है अहम फैसला
- Get link
- X
- Other Apps
By Lokesh Kumar Saini
Knowledge Highlights
-
Rajasthan Schools Reopen : राजस्थान में जल्द ही स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। बुधवार को होने वाली मीटिंग में इस संबंध में फैसला लेने की भी संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही अब स्कूलों को खोलने को लेकर मंथन चल रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में संकेत दे दिए है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर मंथन चल रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से 15 जुलाई से स्कूल को रीओपन करने की संभावनाएं जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने या नहीं खोलने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है, हालांकि अब ज्यादा संभावनाएं स्कूल खोलने को लेकर ही है।
मार्च से बंद है स्कूल
पिछले साल मार्च में कोरोना के कारण स्कूल बंद हुए थे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि स्कूलों में छात्रों को बुलाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी उनकी बात हो चुकी है। हम चाहते है कि स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जाएं, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य से जुड़ा है। सीएम गहलोत की सहमति के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गांव- ढ़ाणी में शिक्षा की नई पहल
उल्लेखनीय है कि हालांकि अभी प्रदेश में स्कूलों को खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है, लेकिन इसी बीच शिक्षा गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नई पहल की जा रही है। मंगलवार को गांव- ढ़ाणी में शिक्षा का प्रसार करने के लिए शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में एक संस्थान से एमओयू किया गया। इस संस्थान की ओर से मिनी थियेटर बनाया गया है, जिसमें बच्चों को गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर शैक्षणिक फिल्में दिखाई जाएगी। वहीं इस दौरान हुई मीटिंग में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक संस्थान की ओर से बालिकाओं को टेबलेट वितरण की योजना का एमओयू भी प्रस्तुत किया।
चल रही है ऑनलाइन क्लासेस
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा चल रही है। सरकार की ओर से कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद एक बार फिर "आओ घर से सीखे 2.0" कार्यक्रम के तहत 70 लाख बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोडऩे की कोशिश की गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना फिलहाल विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है।
My Self Lokesh Kumar Saini From Jaipur, Rajasthan, India
Founder Of Knowledge Highlights YouTube Channel
Professional Engineer
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment